2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने अभी से रणनीति बनाने जुटी जिला भाजपा व युवा मोर्चा।
Nbcindia24/बालोद/ डौंडीलोहारा.भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रथम जिंला कार्यसमितिकी बैठक बुधवार को दिल्लीवार कुर्मी भवन में आयोजित की गई।बैठक में बड़ी संख्या में जिले के सभी 9 मंडलों के पदाधिकारि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने भारत माता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की।
जिंला भाजयुमो उपाध्यक्ष एकांत पवार ने गीत गाकर सम्मेलन की शुरुवात की।जिसके बाद जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह पिपरे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिला भाजयुमो की कार्यसमिति की प्रथम बैठक में खराब मौशम के बावजूद जिले भर के सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति आगामी चुनाव के लिए नया आयाम लेकर आएगी।
बालोद जिले में भाजपा का कमल ख़िलाने के लिए युवा आपसी समन्वय तथा सामंजस्य के साथ प्रमुख जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए तैयार हो जाये।
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव रिंकू शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारि भत्ता देने का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नही किया,युवा मोर्चा संकट मोचक है जो देश व राष्ट्र को संकट के समय मे सहयोग करती है, बालोद जिले की तीनों विधानसभा सीट पर आगामी 2023 में होने वाले चुनावों में जीत दर्ज करने में भाजयुमो अहम भूमिका का निर्वहन करेगा।कांग्रेस राज में गिरदावरी कार्य,किसानों को खाद वितरण,बिजली पानी की समस्या सभी मे घोर अनियमितता सामने आई है जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी चुनावों में युवाओ व किसानो के आक्रोश के रूपमे भुगतना पड़ेगा ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार साहू ने कहा कि इस प्रथम बैठक के माध्यम से भाजयुमो की आगामी दिनों की रूपरेखा तैयार होगी,युवाओ को बूथ स्तर पर जाकर सँगठन व पार्टी को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य करना है बूथ मजबूत होने व सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व से ही पार्टी भी मजबूत होगी,हम सभी युवाओ को भाजपा,जनहित,व राष्ट्रहित के लिए कार्य करना है,गलत कार्यो का खुला विरोध करते हुए ,ग्रामीणो का सहयोग भी करना है।
गुंडरदेही पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा में कहे अनुसार लाखो बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही दिया,खाद की कमी,वृद्धापेंशन ,12 हजार शिक्षको की भर्ती,संविदा कर्मियों की नियमित भर्ती न करना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी व विफलता के परिचायक है,काँग्रेस राज में पूर्ण शराबबंदी तो छोड़ा गाँव गाँव मे सरकार के संरक्षण में कई कोचिये पैदा हो गए है आज पूरे प्रदेश में ऐसा कोई गाँव नही बचा है जहां अवैध शराब न बिक रही हो उन्होंने युवाओ से शक्ति केंद्रों में जाकर कांग्रेस सरकार की इस विफलता को लोगो तक पहुचाने का आव्हान किया।
युवा मोर्चा भाजपा की सबसे सशक्त इकाई:- कृष्णकांत पवार भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैठक व युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा एक दायित्व है,युवा मोर्चा भाजपा का दाहिना हाथ व पार्टि की सबसे सशक्त इकाई है,उन्होंने जिले भर के युवा मोर्चा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य पिपरे के नेतृत्व में पूर्णतः समर्पित होकर ,सहभागिता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का आव्हान किया।
जिलाध्यक्ष पवार ने युवाओ से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व पूर्व मुख्यमन्त्री रमन सिंह द्वारा किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचाने की बात कही तथा सोशल मीडिया के सदुपयोग की बात कही।उन्होंने पूरे बालोद जिले में धर्मांतरण में लगी धर्म विरोधी ताकतों को भी ऐसा न करने की चेतावनी दी।
भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने युवाओ को विपक्ष में युवा मोर्चा की भूमिका विषय पर संबोधित किया,उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के कारण युवाओ का दायित्व ओर अधिक बढ़ जाता है,युवा हमेशा उद्देश्य,नीतियों व सिद्धांतो को लेकर कार्य करे तथा अपने राजनीतिक व सामाजिक दायित्वों को पूरा करे,सरकार की गलत नीतियों के प्रति धरना प्रदर्शन कर उसका विरोध करे,कांग्रेस की वादाखिलाफी सरकार की हकीकत,सोशल मीडिया,समाचार पत्रों के माध्यम से जनजन तक पहुचाये
जिंला महामंत्री किशोरी साहू ने संगठनात्मक चर्चा विषय पर ,प्रदेश महामंत्री व भाजयुमो जिंला प्रभारी टेकेश्वर जैन ने भी बैठक को संबोधित करते अगस्त में संगठन के विभिन्न कार्यक्रम की योजना का विस्तारपूर्वक जानकारी दिया साथ ही अन्तिम वक्ता किसान मोर्चा प्रदेशमंत्री पवन साहू भाजपा के विकास यात्रा को विस्तारपूर्वक रखा ।
बैठक में उद्धाटन सत्र में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पंवार, पूर्व विधायक वीरेन्द्र साहू, भाजपा नेता देवलाल ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश साहू, राजीव रिंकु शर्मा, अमित चोपड़ा, शशिकांत निषाद, भूपेंद्र श्रीवास, विशेष आमंत्रित सदस्य दानवीर साहू, जिला पिछड़ावर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, स्वच्छता अभियान के प्रमुख दुर्गानंद साहू, भाजपा जिला कार्यलय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष कासिम कुरैशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू, ग्रामीण मंडल महामंत्री बीरेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य नीतिश यादव उपस्थित व अन्य उपस्थित रहे,प्रथम सत्र में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री एवं जिला बैठक प्रभारी टेकेश्वरशंकर जैन, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, जिला महामंत्री प्रमोद जैन, किशोरी साहू,जिलामंत्री शरद ठाकुर, भाजयुमो जिलामहामंत्री खेमलाल देवांगन, विकास जैन, जिला उपाध्यक्ष एकांत पंवार, संदीप साहू, संजय साहू, जिलामंत्री पलाश गुप्ता, सोनू ठगेल, कोषाध्यक्ष मुकेश कौडों, सहकोषाध्यक्ष आशीष साहू, ढालेंद्र सार्वा, मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी, मीडिया सह प्रभारी विकास ओटवानी, सोशल मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल, प्रचार प्रसार सह प्रमुख श्यामसुंदर साहू, कन्या शक्ति संयोजिका ममता नेताम, रेखा चौहान सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य मंडल अध्यक्षगण, महामंत्रीगण व कोषाध्यक्षगण बड़ी संख्या में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद