Nbcindia24/छत्तीसगढ़/ जशपुर जिला अस्पताल जशपुर में पदस्थ सिविल सर्जन श्रीमती एफ खाखा निलंबित।राज्य शासन की बड़ी कार्यवाही।पिछले 2 वर्षों में 12 करोड़ की चिकित्सा सामग्री खरीदी में अनियमितता का मामला।कलेक्टर महादेव कावरे ने 5 सदस्यीय टीम से कराई थी मामले की जांच जिसमें 12 करोड़ के भ्रष्टाचार का हुआ था खुलासा।
Nbcindia24

