Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा– सर्व समाज समरता समिति ” के अध्यक्ष श्री पवन गंगबेर जी ,सचिव श्री अशोक लोहिया जी, श्री कृष्णा साहू जी ,श्री सौरभ जैन जी, श्री शेखर रेड्डी जी ,श्री किशोर कुमार जैन जी, श्री रमेश महिलांगे जी एवम श्रीमती द्रोपति साहू माता जी के घर निर्माण देखने पहुंचे ।
समिति की ओर से अपने किए वादे के अनुसार माता जी के घर निर्माण के सहयोग के लिए ₹5000 नगद राशि माताजी श्रीमती रमतू बाई को प्रदान किए। सर्वप्रथम “सर्व समाज समरता समिति “ने ही माताजी श्रीमती रमतू बाई की स्थिति को देखते हुए माता जी के घर निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही जिस से प्रेरणा पा अन्य लोग अपना सहयोग देने सामने आए परिणाम स्वरूप राजहरा के आम नागरिकों का भी सहयोग मिला और आज निर्माण कार्य प्रगति पर है। सर्व समाज समरता समिति द्वारा 5 हजार सहयोग दिए जाने पर “हमर सुघ्घर पंडरदल्ली सेवा समिति ” की ओर से ” सर्व समाज समरता समिति ” का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। “”हमर सुघ्घर पंडरदल्ली सेवा समिति”” की ओर से जीवन लाल साहू एवं भोज राम साहू उपस्थित थे।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में