Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा– भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सोमेश जैसवाल ने वार्ड क्रमांक 02 में आर.सी.सी नाली निर्माण हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर को ज्ञापन दिया ।
सोमेश ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड 02 निवासी राजेश बहादुर के निवास समीप तथा दिलीप रावटे के निवास समीप सुगम जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण पानी जमा होने लगता है और दूषित रुके पानी से बीमारियों , कीड़े-मकोड़ों का खतरा होता है ।
सुगम जल निकासी और बीमारियों से बचाव हेतु उन्होंने राजेश बहादुर के घर से भावना नायक के घर तक तथा दिलीप रावटे के घर से भोजराम साहू के घर तक नाली निर्माण किये जाने की मांग की ।।
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल