बारिश की पानी से जलभराव की संभावना को देखते हुए युवा पार्षद ने कराया ये कार्य।

Nbcindia24/ दल्ली राजहरा नगर पालिका निकाय क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 में पार्षद स्वप्निल तिवारी ने वर्षाऋतु को मद्देनज़र रख , पानी जमे होने से फैलने वाली बीमारियों को रोकने , सड़क किनारे जमे खरपतवार का सफाई कार्य करवाया और आगामी दिनों में वार्डभर में ये सफाई कार्य करवाया जाएगा जिससे जल निकासी सुगम हो और दूषित रुके पानी से फैलने वाली बीमारियों से वार्डवासी सुरक्षित रहें ।

Nbcindia24

You may have missed