Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । आज दिनांक 16/07/2021 को मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (INTUC) की राजहरा कार्यालय में बैठक रखी गई , जहां दल्ली राजहरा वार्ड क्रमांक 20 निवासी राजू विनायक को प्रदेश महासचिव श्री अभय सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ असंगठित क्षेत्र मजदूर कांग्रेस का दल्ली राजहरा अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
ज्ञात हो कि राजू विनायक एक दशक से अधिक यूनियन से जुड़े हुए हैं और सशक्त हो कर यूनियन के साथ हमेशा आवाज़ बुलंद की है ।
युवा चेहरे को मौका मिलने से यूनियन से सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नियुक्ति का स्वागत किया।
इस नियुक्ति पर राजू विनायक को मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) प्रदेश महासचिव श्री अभय सिंह जी , दल्ली राजहरा अध्यक्ष श्री तिलक मानकर जी , राजहरा महासचिव तेजेन्द्र सिंह ने बधाई प्रेषित किया ।
नियुक्ति उपरांत असंगठित मजदूर अध्यक्ष राजू विनयक ने निम्नलिखित सदस्यों को पदाधिकारी के रूप में ज़िम्मेदारी सौंपी , जिनमे संरक्षक राजेन्द्र तिवारी , सचिव मनोज कुमार शाह , उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह , उपाध्यक्ष मो.शरीफ , कोषाध्यक्ष सूरज लौतरे , सह सचिव नरेंद्र निर्मलकर , सुशील खूंटे , कार्यालय सचिव कोम हयाल हैं ।
मेटल माइंस यूनियन दल्ली राजहरा के सभी सदस्यों से नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कार्यकाल में मजदूरों के हित के लिए लड़ने को ततपर रहने शुभकामनाएं दी ।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में