वनांचल क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे एमपी ने पीएम का बखान कर सीएम पर साधा निशाना।

Nbcindia24/Chhattisgarh/ सांसद मोहन मण्डावी बालोद जिले के दर्जनों वंनांचल ग्रामो में किया दौरा,जगह जगह सांसद का भव्य स्वागत,सांसद ने वंनांचल में कार्यकर्ताओ में भरा उत्साह।

बिटाल,पिपरखार,कोडेकसा,कमकापार,मंगचुआ,रेंगाडबरी व कई अन्य ग्रामो में कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

सालो बाद घोर वंनांचल छेत्र में किसी सांसद के आगमन से गदगद हुए ग्रामीण, बरसते पानी मे जगह जगह सांसद को सुनने पहुचे बड़ी संख्या में ग्रामीण।

कांग्रेस सरकार पर साधा जमकर निशाना,कहा शराब आदिवासियों की संस्कृति नही विकृति,कांग्रेस ने पूर्ण शराब बंदी के वादे को नही किया पूरा।

केंद्र की अतिमहत्वाकांछि योजनाओं पी एम आवास,मनरेगा,खाद सब्सिडी की ग्रामीणो को दी जानकारी,कहा मोदी सरकार राज्य सरकार को आपके लिए दे रही बड़ी राशि,राज्य स्तर पर लापरवाही बरतने से अब तक छत्तीशगढ़ में 4 लाख 80 हजार पी एम आवास नही बन सके ।

सोसाइटियों में खाद न उपलब्ध कराकर ,निजी खाद व्यापारियों को लांभ पहुचा रही राज्य सरकार।किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी खाद व्यापारी अधिक दामो पर बेच रहे खाद।

छत्तीशगढ़ में केंद्र की योजनाओं की स्थिति व ग्रामीणो की संमस्याओ को प्रधानमंत्री मोदी तक पहुचाने की बात कही।

वंनांचल स्थित मंगतुगूढि बाबा के मंदिर में भी दर्शन करने रुके सांसद ।

ग्रामीण छेत्रो के सैकड़ो की संख्या में कार्यकताओ में भरा उत्साह।

रेंगाडबरी में डौंडीलोहारा भाजयुमो मंडल के पदाधिकारियो की की गई घोषणा, सांसद ने सभी को दी बधाई।

जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार,जिंला महामंत्री प्रमोद जैन,जिंला पंचायत सदस्य होरीलाल रावटे,पूर्व जिंला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ,मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा सहित जिंला पदाधिकारी,विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष,व डौंडीलोहारा मंडल के वंनांचल छेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण रहे मौजूद।

Nbcindia24

You may have missed