
Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ में बसों के पहिए थम गए हैं ऑपरेटरों ने अनिश्चितकाल के लिए बसें बंद कर दी हैं बता दे 28 जून से छत्तीसगढ़ यातायात बस महासंघ ने क्रमबद्ध तरीके से धरना शुरू किया था पर आज पूर्ण रूप से बसों को रोक दिया गया हैँ डीजल के बढ़ते दामों के साथ यात्री किराया बढ़ाने की मांग की है बस संचालकों की मांग है कि 40 फीसदी बस किराये में वृद्धि होनी चाहिए, जो बस खराब है या जिन बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है, उन बसों के टैक्स ना लिया जाए. बस संचालकों ने राज्य सरकार को 13 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया था

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का आज आखिरी दिन है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम मजबूर होकर बसों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर रहे. पूरे प्रदेशभर की बसें आज से बंद हो जाएगी. इस वजह से यात्रियों को भी असुविधा होगी.
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा