
Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ में बसों के पहिए थम गए हैं ऑपरेटरों ने अनिश्चितकाल के लिए बसें बंद कर दी हैं बता दे 28 जून से छत्तीसगढ़ यातायात बस महासंघ ने क्रमबद्ध तरीके से धरना शुरू किया था पर आज पूर्ण रूप से बसों को रोक दिया गया हैँ डीजल के बढ़ते दामों के साथ यात्री किराया बढ़ाने की मांग की है बस संचालकों की मांग है कि 40 फीसदी बस किराये में वृद्धि होनी चाहिए, जो बस खराब है या जिन बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है, उन बसों के टैक्स ना लिया जाए. बस संचालकों ने राज्य सरकार को 13 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया था

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का आज आखिरी दिन है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम मजबूर होकर बसों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर रहे. पूरे प्रदेशभर की बसें आज से बंद हो जाएगी. इस वजह से यात्रियों को भी असुविधा होगी.
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान