Exclusive_ क्या आप बस से कहीं जाने वाले हैं तो ठहरिए क्योंकि बस के पहिए ठहर चुके…

Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ में बसों के पहिए थम गए हैं ऑपरेटरों ने अनिश्चितकाल के लिए बसें बंद कर दी हैं बता दे 28 जून से छत्तीसगढ़ यातायात बस महासंघ ने क्रमबद्ध तरीके से धरना शुरू किया था पर आज पूर्ण रूप से बसों को रोक दिया गया हैँ डीजल के बढ़ते दामों के साथ यात्री किराया बढ़ाने की मांग की है बस संचालकों की मांग है कि 40 फीसदी बस किराये में वृद्धि होनी चाहिए, जो बस खराब है या जिन बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है, उन बसों के टैक्स ना लिया जाए. बस संचालकों ने राज्य सरकार को 13 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया था

सैयद अनवर अली छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के अध्यक्ष सैयद अनवर अली ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन का आज आखिरी दिन है. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम मजबूर होकर बसों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर रहे. पूरे प्रदेशभर की बसें आज से बंद हो जाएगी. इस वजह से यात्रियों को भी असुविधा होगी.

Nbcindia24

You may have missed