गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर ने जनदर्शन में ग्रामीणों को लगाई फटकार.तालाब में निस्तार के लिए पानी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरकडा से सरपंच, उपसरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे.कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा ज्यादा होशियारी मत दिखाओ, सबूत लेकर आओ.तालाब में पानी की समस्यायों को लेकर पहुंचे थे ग्रामीण.
कलेक्टर से मायुस होके वापस लौटने को मजबुर हुए ग्रामीण.सोशल मीडिया पर कलेक्टर का विडियो तेज़ी से हो रहा विडियो वायरल.विडियो में गरियाबंद कलेक्टर बी एस ऊईके यह भी कह रहे की अनावश्यक बात सुनने का कोई मतलब नहीं.
Nbcindia24

