समोदा @ छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा क्षेत्र के नव निर्मित नगर पंचायत समोदा में आज बढ़ते हुए बिजली बिल के खिलाफ युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष व पार्षद सतेंद्र चेलक के नेतृत्व में आम जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिलों को जलाकर इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था का विरोध जताया है।

गौरतलब है कि बढ़ते हुए बिजली बिल से छोटे व्यापारी , किसान,नौकरीपेशा हो या मजदूर हर कोई इस भरी भरकम बिजली बिल की मार झेल रहा है।एक तरफ बिजली बिल हाफ योजना तो दूरी दूसरी ओर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

पार्षद प्रतिनिधि पिंटू राय का कहना है कि जनता पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और रोजमर्रा के खर्चों से परेशान है और ऊपर से ये बढ़ते हुए बिजली बिल आम लोगों की कमर तोड़ रहे हैं ।वही युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सतेंद्र चेलक का कहना है कि हमारी सरकार ने किसानों युवाओं के लिए काफी कुछ किया है पर इस साय साय की सरकान ने किसानों और युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया है एक तरफ महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए की राशि महिलाओं के खाते में डाल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल में बढ़ोतरी कर उससे भी ज्यादा की राशि वसूल रही है।जनता से वादा है कि हम उनके साथ खड़े हैं और इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लेकर जाएंगे।जनहित के लिए इस आवाज को और बुलंद किया जाएगा।” जनता का हक़ – सस्ती बिजली, नहीं तो होगा आंदोलन और तेज़।”
जनता के सवाल….
जब छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन में सक्षम है,
जब हमारे कोयले की सप्लाई बाहर तक जाती है,
तो फिर यहां की जनता को महंगी बिजली क्यों?

इस विरोध प्रदर्शन में नगर पंचायत के पार्षद प्रतिनिधि सोभासाहू ,पार्षद प्रतिनिधि पिंटूराय, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश साहू, पार्षद देवेंद्र साहू, भीष्म बारले,शुभम कुर्रे साथी संतोष साहू, नरेन्द्र उमाशंकर निषाद ,संतोष ,पप्पू साहू समेत अन्य प्रतिनिधि व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

