छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसला में सरपंच और उनके परिवार पर महिला पंच के पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना में घायल पंच पति संजय वर्मा को बिलासपुर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घटना की मुख्य बातें:
मारपीट की घटना: सरपंच और उनके परिजनों ने पंच पति संजय वर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस कार्रवाई: पंच की पत्नी ने पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में एसपी विजय पाण्डेय के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया।
आरोपी फरार: मामला दर्ज होते ही आरोपी सरपंच और उनके परिजन फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है।
वार्ड क्रमांक 10 की घटना: यह घटना ग्राम कोसला के वार्ड क्रमांक 10 की बताई जा रही है।
ऐसी घटनाएं पहले भी जांजगीर-चांपा जिले में हो चुकी हैं। जिले में सरपंचों की दबंगई के कई मामले सामने आए हैं
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @हाथियों का झुंड 15 से 20 की संख्या में नजर आए हाथी, गौरघाट और धवलपुर के बीच नेशनल हाइवे 130 सी पर देखा गया हाथियों का कुनबा
शारदीय नवरात्रि के महा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में कल से
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई