छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसला में सरपंच और उनके परिवार पर महिला पंच के पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना में घायल पंच पति संजय वर्मा को बिलासपुर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
घटना की मुख्य बातें:
मारपीट की घटना: सरपंच और उनके परिजनों ने पंच पति संजय वर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस कार्रवाई: पंच की पत्नी ने पामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में एसपी विजय पाण्डेय के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया।
आरोपी फरार: मामला दर्ज होते ही आरोपी सरपंच और उनके परिजन फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है।
वार्ड क्रमांक 10 की घटना: यह घटना ग्राम कोसला के वार्ड क्रमांक 10 की बताई जा रही है।
ऐसी घटनाएं पहले भी जांजगीर-चांपा जिले में हो चुकी हैं। जिले में सरपंचों की दबंगई के कई मामले सामने आए हैं
More Stories
CG: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल, आवाजाही हुई मुश्किल।
उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा
BALOD: भोला पठार में हुआ भव्य जलाभिषेक, डीजे और बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने लिया भाग