ये कैसी आशिकी जिसमें ? पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को उतारा मौत के घाट

गरियाबंद @ जिले के नगर पंचायत कोपरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं, मामला प्रेम प्रसंग का हैं, जिसमें पत्नी प्रतिमा साहू ने आपने आशिक दौलत राम पटेल के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, घटना एक सप्ताह पूर्व 25 जुलाई की है।

दरसल प्रतिमा साहू के पति चुम्मन साहू एवं उसका प्रेमी दौलत पटेल एक ही साथ विद्युत विभाग में कार्य करते थे, और गांव के ही रहने के चलते उसके घर आना-जाना था, जिससे उसकी पत्नी से दौलत राम पटेल की करीबियों बढ़ गई थी, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी का लम्बे समय से पति के साथ ही बिजली विभाग में कार्यरत दौलत राम से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी उसके पति को हो गया था।

जिसे लेकर दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था, इस बीच मृतक के पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक सप्ताह दिन पूर्व 25 जुलाई को अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रचते हुए दौलत पटेल ने चुम्मन साहू को इतना शराब पिलाया कि वह होश में नहीं रहा और उसे सोने के लिए घर भेज दिया, जहां चुम्न साहू बिस्तर पर सो गया कुछ देर बाद पत्नी प्रतिमा साहू का प्रेमी पहुंचा और तकिया से मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया, इसमें उसकी प्रेमिका प्रतिमा बाई ने पति का पैर को दबाये रखा पति के मौत के बाद चुपचाप प्रेमी दौलत पटेल घर से चला गया।

इधर चुम्मन साहू के घर के लोग सोते रहे उन्हें पता ही नहीं चला दूसरे दिन एक अत्यधिक शराब पीने से मौत की बात गांव में इन्होंने फैला दिया, और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया, किंतु चुम्मन साहू के पिता को शँका होने पर एक आवेदन पांडुका थाना में दिया, जहां पर जांच उपरांत पत्नी ने इस घटना को करना स्वीकार कर लिया, जिसमें उसने अपने प्रेमी के साथ में शामिल होने की बात भी कहीं, पांडुका पुलिस ने इस प्राकरण में आरोपियों को न्यायालय में भेजने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Nbcindia24

You may have missed