गरियाबंद @ जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने नाकेबंदी कर 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी राजिम के रहने वाले है, जो ओड़िसा की ओर से 120 नग नशीले टैबलेट लेकर आ रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर महेश्वर निर्मलकर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर, नितेश ठाकुर नमक युवकों को हिरासत में लिए है, जिनके पास एक बाइक और 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट बरामद किए गए है, आरोपी नशे के आदि है, और पूर्व में भी नशे के टैबलेट और सिरप बेचने का काम करते थे।
Nbcindia24
More Stories
CG: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल, आवाजाही हुई मुश्किल।
उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा
BALOD: भोला पठार में हुआ भव्य जलाभिषेक, डीजे और बाजे गाजे के साथ श्रद्धालुओं ने लिया भाग