गरियाबंद @ जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने नाकेबंदी कर 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी राजिम के रहने वाले है, जो ओड़िसा की ओर से 120 नग नशीले टैबलेट लेकर आ रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर महेश्वर निर्मलकर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर, नितेश ठाकुर नमक युवकों को हिरासत में लिए है, जिनके पास एक बाइक और 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट बरामद किए गए है, आरोपी नशे के आदि है, और पूर्व में भी नशे के टैबलेट और सिरप बेचने का काम करते थे।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @हाथियों का झुंड 15 से 20 की संख्या में नजर आए हाथी, गौरघाट और धवलपुर के बीच नेशनल हाइवे 130 सी पर देखा गया हाथियों का कुनबा
शारदीय नवरात्रि के महा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय डे-नाइट राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मानस ग्राम सांकरा में कल से
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई