नशीली टैबलेट के साथ तीन युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

गरियाबंद @ जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने नाकेबंदी कर 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी राजिम के रहने वाले है, जो ओड़िसा की ओर से 120 नग नशीले टैबलेट लेकर आ रहे थे।

इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर महेश्वर निर्मलकर, दिनेश उर्फ मोनू धीवर, नितेश ठाकुर नमक युवकों को हिरासत में लिए है, जिनके पास एक बाइक और 120 नग नाइट्रोटेन नशीली टैबकेट बरामद किए गए है, आरोपी नशे के आदि है, और पूर्व में भी नशे के टैबलेट और सिरप बेचने का काम करते थे।

Nbcindia24

You may have missed