बालोद जिले के ग्राम पर्रेगुड़ा में भगवान भोले बाबा का भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और डीजे बाजे गाजे के साथ झूमते नाचते हुए जलाभिषेक किया। कार्यक्रम का उद्बोधन बालक दास जी महाराज पाठेश्वर धाम लोहारा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
जलाभिषेक और झांकी: भगवान भोले बाबा का जलाभिषेक और झांकी की प्रस्तुति हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।
अतिथियों का स्वागत: मंच पर अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें राकेश यादव, तोमन साहू, दिनेश सिन्हा और लोकेश डड़सेना उपस्थित रहे।
महाप्रसादी भंडारा: महाप्रसादी भंडारे का आयोजन लीना घनाराम पूर्व सरपंच कन्नेवाड़ा एवं रावटे परिवार कन्नेवाड़ा द्वारा किया गया था।
भोला पठार: पर्रेगुड़ा गांव के पास स्थित भोला पठार एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो अपनी अलौकिक और अद्भुत विशेषताओं के लिए जाना जाता है।
भोला पठार की विशेषताएं:
कुंड: भोला पठार पर एक कुंड है, जिसमें 12 महीने पानी रहता है, जिसे अमृत की तरह माना जाता है।
पैरों के निशान: काले पत्थरों और चट्टानों में घोड़े और हाथी के पैरों के निशान स्पष्ट नजर आते हैं।
आस्था का केंद्र: भोला पठार लोगों के लिए आस्था का केंद्र है, जहां वे अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं ।
More Stories
CG: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की खुली पोल, आवाजाही हुई मुश्किल।
उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक लेकर जिले में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा
छत्तीसगढ़ में फिर एक सरपंच की दबंगई, महिला पंच के पति पर किया जानलेवा हमला।