कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर

गरियाबंद @ कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल है, सत्ता बदलते ही प्रशासन ने इसकी देख रेख और क्रियान्वयन को पूरी तरह शिथिल कर दिया, 15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटरों में दर्जन भर महिला समूहों ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अतिरिक्त लोन लेकर विभिन्न पैकेजिंग कार्य कर रही थी, ताकि आय अर्जन कर सके,पर महिला समूहों को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

मैनपुर के रीपा में बिजली बिल का 1.20 लाख बकाया है, बिजली काट दी गई है, तो स्वाभाविक है कि मशीनें बंद हो गई, पैकेजिंग और सिलाई जैसे काम ठप्प हुआ तो महुआ खरीदी कर रही थी, समूह लेकिन देखरेख के अभाव में ढाई लाख का महुआ चोरी हो गया, चोरी के इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रीपा को ध्यान देने की मांग उठाई तो अब प्रशासन रीपा सेंटरों को पंचायत के अधीन करने की तैयारी कर रही है.

Nbcindia24

You may have missed