धमतरी @ जिले के नगरी में एक संस्था के द्वारा लगातार परामार्थ का कार्य किया जा रहा है ,वही सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ और सदस्यों के द्वारा एक विक्षिप्त महिला जो नगरी में कुछ सालों से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी उस महिला को संस्था के सदस्यों ने बेहतर जीवन यापन पुनर्वास के लिए प्रशाशन की मदद से सखी बन स्टाफ धमतरी भेजा गया ताकि महिला का उचित देख देख हो सके।यह संस्था नगरी में सामाज सेवा क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है जिसकी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
संस्था द्वारा ऐसे कई मानसिक रोगियों का रेस्क्यू कर मदद कर रहा है।संस्था के द्वारा महिला को नगरी पुलिस की मदद से पुलिस वाहन में ले जाया गया जिसके बाद संस्था के सदस्यों अध्यक्ष अध्यक्ष सन्नी छाजेड़,सदस्य रामानंद छत्तर,खेमराज साहू,सत्यम भट्ट द्वारा विक्षिप्त महिला को स्वच्छ कर दैनिक उपयोगी सामान भेट किया गया फिर साखीबन स्टाफ धमतरी भेजा गया है।
अध्यक्ष सन्नी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम सभी मिलकर उन पीड़ित बेघर बेसहारा और नशे की लत में डूबे हुए व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में ला सके यदि इस कार्य को करने के लिए हमें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ेगा तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। जिले में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी ऐसा व्यक्ति मिले तो संस्था से कोई भी संपर्क कर सकता है। हमारे इस संस्था से मनो समर्पण से जो भी वालंटियर्स जुड़ना चाहते हैं उन्हे भी आमंत्रित करते हैं क्योंकि यह कार्य परमार्थ का कार्य है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल