गीदम सरपंच संघ का बैठक जनपद पंचायत भवन में स्थित सभागार में हुआ सम्पन्न

दंतेवाड़ा/गीदम @ शुक्रवार को गीदम सरपंच संघ का बैठक जनपद पंचायत भवन में संरक्षक घासीराम कश्यप, ऋशू राम कश्यप, टिंगरू राम लेकाम, सुकराम लेकाम के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सरपंच संघ ब्लॉक गीदम के अध्यक्ष लक्ष्मी नाथ पोडियाम ने कहा की पूर्व में जो सरपंच संघ बनाया गया था वह गठन के पूर्व बिना सूचना के पर्ची सिस्टम से कराया गया था जो की अमान्य एवं निराधार है जो की यह सरासर राजनीतिक उद्देश्य से बनाया गया संगठन है।

लक्ष्मीनाथ ने कहा कि हमारा संगठन में बहुमत में तीस सरपंच मौजूद है पूर्व में उन्होंने हमारे समर्थित सरपंचों को बिना अवगत कराए बैठक में बुलाया था लक्ष्मी नाथ का कहना है कि हम हमारे संघ में सभी का स्वागत है किंतु राजनीतिक उद्देश्य से बनाया गया सरपंच संघ का हम पूर्ण रूप से खंडन एवं विरोध करते हैं सरपंच संघ राजनीतिकरण नहीं बल्कि सभी सरपंचों के एवं सभी ग्राम के विकास के लिए शासन प्रशासन स्तर तक बात पहुंचाने का माध्यम है ।

लक्ष्मीनाथ ने आग्रह किया कि जो भी सरपंच साथी हमारे संग के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं उनका स्वागत है और किसी को राजनीति करना है तो वह करे बैठक में उपाध्यक्ष मालती इस्ताम, डीमन लेकाम ,शैलेश अटामी ,मोतीराम सोरी, प्रमिला सुराना ,सीमा कवासी ,संध्या शुक्ला ,ब्रिजेश कड़की ,सुमित्रा अलामी ,शिवानी कश्यप ,मोहन वेक, गुड्डी राम कश्यप ,दिनेश हपका ,दिलीप नेताम,  सोनारु राम वेक सहित सभी सरपंच मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed