छत्तीसगढ़/ बीजापुर जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 14 से 20 जुलाई तक चीन के शियान में आयोजित होगा।
चंद्रकला तेलम के साथ-साथ पामगढ़ की शालू डहरिया भी भारतीय टीम में चुनी गई हैं। जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार भारतीय महिला टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे, जो पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
चंद्रकला ने इस चयन के लिए कई कठिन परीक्षण पार किए हैं। अनंतपुर, नागपुर और श्रीनगर में आयोजित ट्रायल्स के बाद इंदौर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और टीम में जगह बनाई। टीम ने श्रीनगर और दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 13 जुलाई को चीन रवाना हुई।
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा और खेल प्रभारी नारायण गवेल ने चंद्रकला और कोच सोपान कर्णेवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छत्तीसगढ़ खेल
More Stories
BALOD: मदद के नाम पर 4 लाख 66 हजार की धोखाधड़ी, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज।
CG: अजीबोगरीब मामला,आरक्षक SP बन करोड़ों की साइबर ठगी को दिया अंजाम !
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम