छत्तीसगढ़/ बीजापुर जिले के लिए गर्व की बात है कि जिले की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 14 से 20 जुलाई तक चीन के शियान में आयोजित होगा।
चंद्रकला तेलम के साथ-साथ पामगढ़ की शालू डहरिया भी भारतीय टीम में चुनी गई हैं। जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार भारतीय महिला टीम के कोच की भूमिका निभाएंगे, जो पूर्व में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
चंद्रकला ने इस चयन के लिए कई कठिन परीक्षण पार किए हैं। अनंतपुर, नागपुर और श्रीनगर में आयोजित ट्रायल्स के बाद इंदौर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और टीम में जगह बनाई। टीम ने श्रीनगर और दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 13 जुलाई को चीन रवाना हुई।
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा और खेल प्रभारी नारायण गवेल ने चंद्रकला और कोच सोपान कर्णेवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।छत्तीसगढ़ खेल
More Stories
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना