बालोद/दल्ली राजहरा में अनुकम्पा नियुक्ति में मदद के नाम पर एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले उमेन्द्र नेताम और उनकी पत्नी शालिनी नेताम पर आरोप है कि उन्होंने महिला के पति की मृत्यु के बाद मिले शासकीय रकम और बीमा की राशि में से 4 लाख 66 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उमेन्द्र नेताम उसके चचेरे देवर हैं और अनुकम्पा नियुक्ति में मदद करने के नाम पर उसके पति के नाम पर मोबाइल नंबर की सीम ले लिया था। इसके बाद उन्होंने महिला के बैंक खाते से ऑनलाइन माध्यम से कई बार अपनी पत्नी शालिनी नेताम के खाते में पैसा ट्रांसफर कर लिया।
बैंक से मिले खाता विवरण के अनुसार, उमेन्द्र नेताम और शालिनी नेताम ने कुल 4 लाख 66 हजार रुपये महिला के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर किए। इस मामले में राजहरा थाने में उमेन्द्र नेताम और शालिनी नेताम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
More Stories
GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ की बेटी चंद्रकला तेलम एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
CG: अजीबोगरीब मामला,आरक्षक SP बन करोड़ों की साइबर ठगी को दिया अंजाम !
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम