
Nbcindia24/Balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्ली राजहरा- संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी ( आयुष ) रायपुर द्वारा चलाये जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 09।07।2021 को शासकीय आयुर्वेदिक चिकिसालय दल्लीराजहरा के तत्वावधान में नगर पंचायत चिखलकसा में आयुष संवाद का आयोजन किया गया । जिसमे शासकीय आयुर्वेदिक चिकिसालय के डॉ कामना पाठक के द्वारा आयुर्वेद पर परिचर्चा की गई और लोगो को आयुर्वेद चिकित्सा के फायदे बतायें गए। साथ ही जारूकता लाने के लिए लोगो को ब्रोशर /पाम्पलेट का वितर किया गया जिसमे अरुणा डोंगरदिवे नर्सिंग सिस्टर और आजाद साहू ने सहयोग किया। कोरोना नियमो का पालन करने के साथ साथ लोगो को कोरोना से लड़ने में आयुर्वेद की भूमिका की भी जानकारी प्रदान किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चिखलकसा के कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा