Breaking
Wed. Nov 19th, 2025
जनभागीदारी समिति की बैठक

Nbcindia24/chhattisgarh /अर्जुन्दा शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के जनभागीदारी समिति की बैठक आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा परिसर में संपन्न हुई बैठक में महाविद्यालय एवं छात्र हित से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक विषयों पर निर्णय लिए गए ।बैठक पश्चात पुराने भवन के ऊपर बन रहे प्रयोगशाला ,स्टाफ रूम व क्लासरूम , हेतु पूजाकर व ईंट रखकर कार्य का शुभारंभ कर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।

वृक्षारोपण करते संसदीय सचिव वह विधायक कुंवर सिंह निषाद

बैठक में गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय कुंवर सिंह निषाद जी ,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जगदीश चांडक जी , भूतपूर्व छात्र प्रतिनिधि राजेश बाफना जी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेंद्र जी , कन्या विद्यालय प्रतिनिधि मिथिलेश शर्मा जी, भारतीय विद्यालय प्रतिनिधि शत्रुघ्न गजेंद्र जी ,प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल प्रतिनिधि जी एल सिन्हा जी, शासकीय महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य रजनीश तिवारी जी प्राध्यापक जी पी पाठक जी प्राध्यापक रश्मि सिंह जी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे

Nbcindia24

Related Post

You Missed