
Nbcindia24/chhattisgarh /अर्जुन्दा शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के जनभागीदारी समिति की बैठक आज दिनांक 9 जुलाई 2021 को शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा परिसर में संपन्न हुई बैठक में महाविद्यालय एवं छात्र हित से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक विषयों पर निर्णय लिए गए ।बैठक पश्चात पुराने भवन के ऊपर बन रहे प्रयोगशाला ,स्टाफ रूम व क्लासरूम , हेतु पूजाकर व ईंट रखकर कार्य का शुभारंभ कर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।

बैठक में गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय कुंवर सिंह निषाद जी ,जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जगदीश चांडक जी , भूतपूर्व छात्र प्रतिनिधि राजेश बाफना जी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यकांत गजेंद्र जी , कन्या विद्यालय प्रतिनिधि मिथिलेश शर्मा जी, भारतीय विद्यालय प्रतिनिधि शत्रुघ्न गजेंद्र जी ,प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल प्रतिनिधि जी एल सिन्हा जी, शासकीय महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य रजनीश तिवारी जी प्राध्यापक जी पी पाठक जी प्राध्यापक रश्मि सिंह जी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल