छत्तीसगढ़ बालोद जिले के डौण्डी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक युवक प्रीतराम गोटा मछली पकड़ने के लिए बांध की ओर गया था, जहां उसकी लाश मिली। जांच में पता चला कि प्रीतराम का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
हत्या के कारण:
मृतक प्रीतराम गोटा और आरोपियों के बीच बांध में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था। इसके अलावा, आरोपियों में से एक रूपेंद्र सलाम का मोबाइल फोन लेकर किसी से बात करने को लेकर भी कहासुनी हुई।
आरोपियों की पहचान:
1. रीतुराज मरकाम: पिता रिसऊराम मरकाम, उम्र 20 वर्ष
2. मनोज बरिहा: पिता स्वर्गीय हरिराम बरिहा, उम्र 20 वर्ष
3. रूपेंद्र कुमार सलाम: पिता बिसऊराम सलाम, उम्र 23 वर्ष
हत्या की वारदात:
रीतुराज मरकाम ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रीतराम गोटा के जबड़े में लाठी के मुंठ से जोरदार प्रहार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद रीतुराज ने पास के पत्थर से प्रीतराम के चेहरे पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। मनोज और रूपेंद्र ने भी प्रीतराम की पिटाई में भाग लिया था, लेकिन जब रीतुराज ने पत्थर से वार करना शुरू किया, तो वे दोनों भाग गए।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
एक ही दिन में चार गुम इंसानों की दस्तयाबी,एक थाना अर्जुनी,दो बिरेझर चौकी एवं एक गुम इंसान करेलीबड़ी चौकी द्वारा की गई सफल पतासाजी