लगातार हो रही गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में धमतरी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही परिजनों में लौटी खुशियाँ
धमतरी @ पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश में जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की त्वरित दस्तयाबी हेतु धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बुधवार को थाना अर्जुनी द्वारा एक गुम इंसान,थाना कुरूद अंतर्गत चौकी बिरेझर द्वारा दो गुम इंसान तथा थाना मगरलोड अंतर्गत चौकी करेलीबड़ी द्वारा एक गुम इंसान की तलाश कर उन्हें सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुम व्यक्तियों के संबंध में उनके परिजनों द्वारा संबंधित चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा सतत निगरानी, तकनीकी सहायता, स्थानीय सूचना संकलन एवं मानव संसाधनों की मदद से प्रभावी खोजबीन की गई। पुलिस की सजगता व सूझबूझ से तीनों गुमशुदा व्यक्तियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।यह सफलता धमतरी पुलिस की सक्रियता, मानवीय संवेदनशीलता एवं टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिससे परिजनों के बीच विश्वास और राहत की भावना बनी है।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही में शामिल थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी एवं स्टॉफ को सराहना प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है कि जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की पतासाजी हेतु “सघन खोज अभियान” को प्राथमिकता के साथ जारी रखा जाए, जिससे जनसामान्य में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हो।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह