सरपंच ने कहा जल्द ही जिला प्रशासन को अवगत करा कर सुधारी जाएगी व्यवस्थाएं
धर्मेंद्र सिंह सुकमा @ जिले के अति नक्सल प्रभावित पंचायत जगरगुंडा अब धीरे धीरे विकास की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। मगर कई सुविधाएं आज भी मौजूद ना होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहले की बात की जाए तो जगरगुंडा सलवा जुडूम के समय काफी कुछ खो चुका था जगरगुंडा मगर अब धीरे धीरे फिर से पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। जगरगुंडा के आस पास दर्जनों ग्राम के ग्रामीणों का मुख्य केंद्र बिंदु है। जहां अब भी विकास पहुंचना बाकी है। जगरगुंडा स्थित स्वास्थ्य केंद्र की हालत बरसात के दिनों में काफी बुरी हालत में है।
पुरानी भवन होने के कारण जगह जगह से पानी टपक रहा है। वहीं छत भी झड़ने लगा है। वहीं जान जोखिम में डाल कर वाहन मौजूद स्वास्थ्य कर्मी दर्जनों ग्राम के ग्रामीणों का उपचार कर रहे है। जबकि स्वास्थ्य केंद्र खुद को उपचार (मरम्मत) की जरूरत है। पुरानी भवन होने के कारण जगह जगह से दरार और दीवार काफी कमजोर हो चला है। साथ ही बरसात के दौरान पानी अंदर टपक रही है।
बरसात के पानी से खराब हो रही जरूरी दवाइयां व स्वास्थ्य उपकरण
इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। और लगातार बारिश भी हो रही है। भवन जर्जर होने के कारण बारिश का पानी अंदर छतों से टपक रहा है। और अंदर रखे दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण खराब हो रही है। सभी जगह पर पानी टपकने के कारण स्वास्थ्य कर्मी बेबस व लाचार नजर आ रहे है। जिसकी हालत को देख ग्रामीण भी अब भवन को सुधारने की मांग कर रहे है।
जिला प्रशासन को अवगत करा कर जल्द मरम्मत की मांग की जाएगी – सरपंच
जगरगुंडा ग्राम पंचायत की सरपंच नित्या कोसमा ने कहा कि बेहद जरूरी स्वास्थ्य सुविधा है। और अभी स्वास्थ्य केंद्र की हालत काफी खराब हालत में है। जल्दी ही जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया जाएगा और भवन का मरम्मत करवाया जाए ताकि अंदर मरीजों को इलाज करवाने में दिक्कत ना हो कर्मचारियों को भी दिक्कत ना हो वहीं अंदर रखे दवाइयां भी बारिश के पानी से खराब हो रही है। जिसके चलते जल्द सुधार की आवश्यकता है। हम जल्द ही जिला प्रशासन से मांग करेंगे कि भवन की मरम्मत हो और ग्राम वासियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह