CG: बालोद जिले में माँ सियादेवी मंदिर का झरना आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़/ बालोद जिले में बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच नदी, नाले और जलाशयों में जल स्तर लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच, प्राकृतिक गोद में बसी ग्राम नारागाँव स्थित माँ सियादेवी मंदिर का झरना पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। दूर-दराज से पर्यटक यहाँ पहुँचकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं।

लेकिन झरने के नीचे नहाते समय पर्यटकों की लापरवाही कभी भी मुसीबत बन सकती है। पहले भी यहाँ झरने में नहाते समय डूबने से पर्यटक की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके लोग अनदेखा कर रहे हैं जो कभी भी भारी पड़ सकता है।

स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए और उन्हें झरने के खतरों के प्रति जागरूक करे।

Nbcindia24

You may have missed