CG: बलरामपुर रामानुजगंज शहर में कुत्ते का आतंक: 6 बच्चों समेत 8 लोग घायल

छत्तीसगढ़/ बलरामपुरजिले के रामानुजगंज शहर में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया है। कुत्ते ने 6 बच्चों समेत कुल 8 लोगों को दौड़ाकर काट लिया, जिनमें से एक दो साल का मासूम भी शामिल है। घटना के बाद सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया और लोगों को दौड़ाकर काटने लगा। इस दौरान 6 बच्चे और 2 वयस्क घायल हो गए। घायलों में दो साल के मासूम की उम्र सबसे कम है।

कुत्ते के आतंक से नगरवासी भयभीत हैं और लोग अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं। नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पागल कुत्ते को पकड़कर उसका इलाज कराया जाए और शहर को इस आतंक से मुक्त किया जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों का उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed