CHHATTISGARH: बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां जमीन पर सो रही मां और बेटी को जहरीले सर्प ने डस लिया, जिससे 9 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वहीं, मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें जिला अस्पताल बलौदा बाजार में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मां और बेटी रात्रि में जमीन पर सोई हुई थीं, तभी जहरीले सर्प ने उन्हें काट लिया। इसके बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां किशोरी ने दम तोड़ दिया। मां की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बलौदा बाजार रेफर कर दिया गया।
इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
CG: बालोद में बारिश का कहर: नया बस स्टैंड बना तालाब, शहर के कई वार्डों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
किसान मित्रो के लिए वरदान : नैनो डीएपी ,किसानों के लिए ठोस डीएपी उर्वरक का स्मार्ट विकल्प
जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भंडारण,जिले में 10648.70 क्विंटल बीज का भंडारण, किसानों को 9681.60 क्विंटल बीज का किया गया वितरण