गुड न्यूज़: युक्तियुक्तकरण के तहत पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की कमी हुई दूर

अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था से पालक, विद्यार्थी, ग्रामीण एवं शिक्षक हुए प्रसन्नचित

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के सभी शालाओं में बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात में समुचित मात्रा में शिक्षकों की पदस्थापना कर अध्ययन-अध्यापन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु की गई युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या को दूर कर बेहतर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कारगर माध्यम साबित हुआ है। युक्तियुक्तकरण के इस व्यवस्था के फलस्वरूप पूरे राज्य की भाँति बालोद जिले के एकल शिक्षकीय एवं शिक्षकविहीन शालाओं में भी समुचित मात्रा में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित हुई है।

राज्य शासन के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हुई है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के ठीक पहले शिक्षकों की कमी की समस्या से जुझ रहे पीएमश्री शाला संबलपुर में युक्तियुक्तकरण के तहत 02 शिक्षकों की नियुक्ति होने से वर्तमान में विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत पीएमश्री शाला संबलपुर में 02 शिक्षकों की पदस्थापना होेने पर साहित्यकार एवं शिक्षाविद् बिरेन्द्र निरोटी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम निषाद ने राज्य शासन की युक्तियुक्तकरण की इस व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना की है।

शिक्षाविद्  बिरेन्द्र निरोटी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष गंगाराम निषाद ने बताया कि हम ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीएमश्री शाला संबलपुर में बच्चों की दर्ज संख्या 150 से भी अधिक है। लेकिन युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के पहले तक विद्यालय में प्रधानपाठक सहित केवल 03 शिक्षक पदस्थ थे। लेकिन राज्य शासन द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत पीएमश्री शाला संबलपुर में 02 और शिक्षकों की पदस्थापना की है। जिसके फलस्वरूप शाला में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था बेहतर तरीके एवं सुचारू रूप से संचालन हो रही है।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में पीएमश्री शाला संबलपुर में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के तहत श्रीमती बंसती टिकेश्वर एवं श्री राबिन नागवंशी सहित 02 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह से शाला में अब प्रधानपाठक श्रीमती वीणा ठाकुर सहित अनिल दिल्लीवार, राबिन नागवंशी, श्रीमती बसंती पिकेश्वर एवं श्रीमती सुनीता सहित कुल 05 शिक्षक पदस्थ होने से विद्यालय में बेहतर तरीके से अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है। बहुप्रतीक्षित मांग एवं इंतजार के फलस्वरूप पीएमश्री शाला संलबपुर में बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात पर शिक्षकों की पदस्थापना की सौगात मिलने पर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चांे एवं उनके पालकों के साथ-साथ शिक्षा जगत से जुड़े लोगों के साथ-साथ ग्रामीण एवं शिक्षक भी बहुत ही प्रसन्नचित होकर शासन की इस व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed