छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम पंचायत ओरमा के पूर्व सरपंच तेजराम साहू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार रविवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ बैठकर भोजन किया। रात 10 बजे के करीब उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया।
रायपुर में दो दिनों तक आईसीयू में चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई। दोपहर 1 बजे पोस्टमार्टम के बाद उनका शव ओरमा लाया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। मंगलवार शाम 4 बजे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। तेजराम पिछले कार्यकाल में गांव के सरपंच रहे। उन्होंने गांव के विकास के लिए बेहतर काम किया।
बालोद पुलिस के अनुसार आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मर्ग डायरी आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
More Stories
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णयः नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प
गुड न्यूज़: युक्तियुक्तकरण के तहत पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की कमी हुई दूर
गुड न्यूज़: “मां लक्ष्मीन बाई की सतर्कता से टला बाल विवाह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच खुद दी सूचना”