बालोद: पूर्व सरपंच ने पी कीटनाशक, रायपुर में दो दिन इलाज के बाद मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में  ग्राम पंचायत ओरमा के पूर्व सरपंच तेजराम साहू ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार रविवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ बैठकर भोजन किया। रात 10 बजे के करीब उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया।

रायपुर में दो दिनों तक आईसीयू में चले इलाज के बाद मंगलवार सुबह 6 बजे उनकी मौत हो गई। दोपहर 1 बजे पोस्टमार्टम के बाद उनका शव ओरमा लाया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। मंगलवार शाम 4 बजे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। तेजराम पिछले कार्यकाल में गांव के सरपंच रहे। उन्होंने गांव के विकास के लिए बेहतर काम किया।

बालोद पुलिस के अनुसार आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मर्ग डायरी आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

Nbcindia24

You may have missed