68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता SAI के अंतर्गत 2nd रैंक हासिल कर राज्य पुलिस को किए गौरवान्वित।
छत्तीसगढ़ 10 से 15 फरवरी 2025 तक झारखंड रांची में आयोजित हुए 68वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट प्रतियोगिता में बेहतर आब्जर्वेशन टेस्ट के लिए धरम भुआर्य को ऑल इंडिया पुलिस में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) प्राप्त हुआ। देश के सभी राज्यों की पुलिस एवं अर्धसैनिक बल इस प्रतियोगिता हिस्सा लिया था, (68th AIPDM24-25) राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं के तहत टेस्ट हुई, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा अपराध को सुलझाने के लिए की जाने वाली अनुसंधान/ विवेचना कार्य के अंतर्गत जिला बालोद में पदस्थ स.उ.नि. धरम भुआर्य द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस टीम को प्रतिनिधित्व करते हुए बतौर प्रतिभागी सांइटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन में हिस्सा लिया गया। जिसमें बेहतर आब्जर्वेशन टेस्ट के लिए धरम भुआर्य को ऑल इंडिया पुलिस में द्वितीय स्थान (सिल्वर मेडल) से सम्मानित किया गया, उनके द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस को गौरवान्वित करने पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम (भा.पु.से) द्वारा 5000/ नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
मंत्रिपरिषद का बड़ा निर्णयः नक्सली हिंसा में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब अन्य विभागों में भी अनुकम्पा नियुक्ति का विकल्प
गुड न्यूज़: युक्तियुक्तकरण के तहत पीएमश्री शाला संबलपुर में शिक्षकों की कमी हुई दूर
गुड न्यूज़: “मां लक्ष्मीन बाई की सतर्कता से टला बाल विवाह, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच खुद दी सूचना”