दंतेवाड़ा @ जिला के कुआकोंडा जनपद क्षेत्र में बीते दिन तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में मकानों को नुकसान पहुंचा है, वहीं दर्जनों पेड़ गिर गए और बिजली के पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।
।
प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल मुआवजा प्रकरण तैयार कर पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत दी जाए।इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्री मुड़ामी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि आमजन को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और सभी क्षतिग्रस्त सुविधाओं को बहाल किया जाए।
इस मौके पर जनपद पंचायत कुआकोंडा अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी, ग्राम पंचायत श्यामगिरी के सरपंच धन्नू कोर्राम, कुमा, मंगू, बुधरु सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
More Stories
जिला पंचायत में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं,जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर