जिला पंचायत में ग्रामीणों ने रखी अपनी समस्याएं,जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया संज्ञान

दंतेवाड़ा @ जिला पंचायत कार्यालय में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणजन ने जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, राशन वितरण, बिजली, स्वास्थ्य जैसी जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से बताया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Nbcindia24

You may have missed