छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन पर

गरियाबंद @ जिले के छुरा में शाजापाली और गोंदलबहारा के 50 से ज्यादा महिला पुरुष किसान छुरा बस स्टेंड के किनारे 19 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे।उनका प्रदर्शन 24 घंटे जारी है। आहत किसान धरना स्थल पर ही खाना सोना कर रहे।इनका आरोप है कि पिछले 3 पीढ़ी से कब्जा कर कृषि कर रहे लगभग 70 एकड़ भूमि से वन विभाग ने बेदखली की एक तरफा कार्यवाही किया है।

किसानों ने कुछ दस्तावेज भी दिखाए जिसमें उन्हें पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर कब्जा दिया था। आहत किसानों ने अपनी व्यथा वन मंत्री और सीएम के नाम ज्ञापन सौंप अवगत कराया है।पीड़ित आदिवासी किसानों ने कहा है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे भूखंडताल और आमरन अनशन जैसे कदम उठाएंगे। मामले में वन विभाग ने किसानों के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।डीएफओ लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नियम से 2005 के पूर्व से काबिज लोगों को ही वन अधिकार पट्टा दिया जाता है।जबकि इनका कब्जा उसके बाद का है।

Nbcindia24

You may have missed