जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मुड़ामी ने संग्रहणकर्ताओं से की मुलाकात,ग्रामीणों की मांग पर तेंदूपत्ता खरीदी दिवस बढ़ाने के निर्देश

दंतेवाड़ा @ ग्राम पंचायत भोगाम स्थित तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने संग्रहणकर्ताओं से सीधे संवाद किया। ग्रामीणों ने खरीदी दिवस बढ़ाने की मांग रखी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए श्री मुड़ामी ने संबन्धित अधिकारियों को तेंदूपत्ता खरीदी दिवस बढ़ाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ताओं के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर से भुगतान किया जा रहा है। साथ ही, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और शिक्षा प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें दसवीं में 75% से अधिक अंक लाने पर 15,000 रुपए तथा बारहवीं में 25,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।बीमा योजना के अंतर्गत सामान्य मृत्यु और दुर्घटना में सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य तिलेश्वरी नागेश ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक तेंदूपत्ता तोड़ें ताकि शासन की योजनाओं का अधिक लाभ मिल सके।
जिला पंचायत सदस्य ममता मांडवी ने कहा कि शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मंडल अध्यक्ष बैसु मांडवी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा सुमित भदोरिया, प्रबंधक मनोज प्रभाकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमडू कोर्राम, ग्राम पंचायत सरपंच सांबती तामो , सुमित आर्य, जोगा पोडियम, अविनाश नायर, विजय कुमार कश्यप सरपंच कोरकोटि,अनिता ताती, सागर कुंजाम, मंगल कड़ती,राजा राम कडती, बुदरू,सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed