जिला प्रशासन द्वारा समय पर ठेकेदारों को भुगतान नहीं करने पर कांग्रेस महामंत्री ने जताई चिंता
दंतेवाड़ा @ जिला प्रशासन द्वारा ठेकेदारों का समय पर भुगतान नहीं होने पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विमल सलाम ने गहरी नाराजगी जताई है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के बकाया भुगतान में हो रही देरी से ठेकेदार समुदाय में असंतोष बढ़ रहा है। विभिन्न परियोजनाओं व विकास कार्यों का काम पूरा होने के बावजूद ठेकेदारों को भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। भुगतान समय पर नहीं होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
विमल ने कहा कि भुगतान में देरी के कारण न केवल उनके व्यवसाय पर असर पड़ रहा है बल्कि परियोजनाओं के सुचारू संचालन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। भाजपा सरकार में सिर्फ ठेकेदारों को जल्द कार्य पूर्ण करने दबाव डाला जा रहा है। भुगतान की बात करने पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित व कार्य निरस्त करने की धमकी भी मिल रही है। श्री सलाम ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में कार्य कर रहे ठेकेदारों ने उन्हें बताया कि कई कार्य ऐसे हैं जो महीनों पहले पूर्ण हो चुके हैं पर आज भी भुगतान के लिए ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। बजट होने के बावजूद भी उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं पंचायतों में स्थिति भी काफी खराब है।
पंचायत दौरे के द्वारा विभिन्न ग्रामों के सरपंचों ने बताया कि पंचायतों को समय पर रािश नहीं मिल रही है। पंचायत स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे कार्य भी भुगतान नहीं होने की स्थिति में बंद पड़े हैं।बारिश से पहले कई ऐसे गांव हैं, जहां पुल-पुलियों का निर्माण होना है पर भुगतान के अभाव में वह भी रूक गए हैं। महामंत्री विमल ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और बकाया राशि को शीघ्र जारी करने की मांग की है। उन्होंने ठेकेदारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जाए ताकि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट से बचा जा सके।
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा