छत्तीसगढ़/ कोरबा, 25 मार्च 2025 – कोरबा-चांपा मार्ग पर मंगलवार सुबह 8:35 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक (CG04LQ3148) ने सड़क पार कर रहे राममिलन यादव (39) पुत्र दिलराम यादव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार दंपति भी चपेट में आ गया, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं।
ड्यूटी के दौरान मंदिर जा रहे थे राममिलन यादव
राममिलन यादव अशोक लीलैंड कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड कार्यरत थे। घटना के वक्त वे कंपनी परिसर के पास स्थित एक मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उनकी जान चली गई। हादसा कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर हुआ है।
भागने की कोशिश में बाइक सवार को टक्कर मारी
हादसे के बाद ट्रक चालक इसराइल खान वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने एक बाइक सवार दंपति को भी टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पीछा कर करीब 2 किलोमीटर दूर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
राममिलन यादव के निधन से परिवार में मातम छा गया, मृतक अपने पीछे माँ फूलमति देवी,पत्नी किरण यादव, बेटियां शिवांगी यादव (16 वर्ष), लक्ष्मी यादव (14 वर्ष), बेटा अनमोल यादव (4 वर्ष) को छोड़ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पत्नी बेसुध हैं, जबकि बच्चे अपने पिता की गैरमौजूदगी को अब तक स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
सुरक्षा उपायों की मांग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कोरबा-चांपा मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त नियम बनाए जाने चाहिए। आए दिन यहां तेज गति से चलते ट्रकों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में है।
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा