गरियाबंद @ जिले के राजिम से लगे कुम्ही गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक -युवती की लाश गांव के ही बरगद पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली है, जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर राजिम पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, लाश की शिनाख्त युवती टोकेश्वरी साहू फिंगेश्वर के खुटेरी गांव, और युवक टिकेश्वर साहू कुम्ही के रूप में हुई है, मृतक लड़का, लड़की के मामा का बेटा है, पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद किया है।
वही परिजनों ने बताया कि लकड़ी परिवार में शादी में शामिल होने 3 तीन पहले निकली थी, फिलहाल राजिम पुलिस जांच में जुटी हुई है, और सुसाइड नोट की जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक युवती के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Nbcindia24
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त