गरियाबंद @ जिले के राजिम से लगे कुम्ही गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक -युवती की लाश गांव के ही बरगद पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकी मिली है, जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर राजिम पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, लाश की शिनाख्त युवती टोकेश्वरी साहू फिंगेश्वर के खुटेरी गांव, और युवक टिकेश्वर साहू कुम्ही के रूप में हुई है, मृतक लड़का, लड़की के मामा का बेटा है, पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद किया है।
वही परिजनों ने बताया कि लकड़ी परिवार में शादी में शामिल होने 3 तीन पहले निकली थी, फिलहाल राजिम पुलिस जांच में जुटी हुई है, और सुसाइड नोट की जांच कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक युवती के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास