आरसीएम परिवार के द्वारा सिहावा में मनाया गया सेवा कार्य दिवस

धमतरी/सिहावा @ आर सी एम परिवार के द्वारा सिहावा में सेवा कार्य दिवस के अवसर पर मनाया गया।बता दे यह सेवा कार्य कार्यक्रम सचिन अग्रवाल के मार्गदर्शन पर किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग और कॉउंसलिंग भी किया गया। इस सेवा कार्य में दो ग्राम पंचायत आरसीएम परिवार मौजूद थे। आरसीएम परिवार ने सिहावा पुलिस थाना, सिहावा प्रसिद्ध स्वयंभू शीतला माता मंदिर, सिहावा बाजार स्थल साथ ही गलियों की भी सफाई पूरी टीम ने की है ।

इस पूरे सफाई सेवा कार्य में ग्राम के अध्यक्ष,सिहावा पुलिस थाना प्रभारी,ग्राम सिहावा और भीतररास के ग्रामीणों ने अपना योगदान दिया।RCM परिवार द्वारा निःशुल्क रक्तदान,वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान जैसे सेवा कार्य पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।यह निर्देशन RCM के प्रणेता टी सी छाबड़ा जी के सफल मार्गदर्शन पर हो रहा है। इस पूरे सेवा कार्य कार्यक्रम लीडर MS कुंजाम, शोभित बरसेल ,अंकुश भक्त,भुनेश्वर निर्मलकर,खेमिन दानेश यादव आरसीएम परिवार एवं दो पंचायत के ग्रामीणों ने अपना योगदान दिया।

Nbcindia24

You may have missed