कोंडागांव @ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं ने बीपीएम और पीआरपी पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हटाने की मांग की है।आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं का दावा है की पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें चाय नाश्ते तक नहीं दिया जाता और फर्जी हस्ताक्षर करवा के पूरी राशि निकाली जाती है।
बीते दिनों में संकुल ऑपरेटर को निकाल कर पीआरपी नरेशबती (लंजोड़ा) ने अपने बहन का चयन की है। फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत आजीविका मिशन से जुड़ी हम सभी महिलाएं मामले की जांच कर पीआरपी नरेशबती और बीपीएम टिकेंद्र हिरवानी को हटाने की मांग करते का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,जिला पंचायत व विधायक कोंडागांव से शिकायत की है।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास