कोंडागांव @ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं ने बीपीएम और पीआरपी पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हटाने की मांग की है।आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं का दावा है की पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें चाय नाश्ते तक नहीं दिया जाता और फर्जी हस्ताक्षर करवा के पूरी राशि निकाली जाती है।
बीते दिनों में संकुल ऑपरेटर को निकाल कर पीआरपी नरेशबती (लंजोड़ा) ने अपने बहन का चयन की है। फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत आजीविका मिशन से जुड़ी हम सभी महिलाएं मामले की जांच कर पीआरपी नरेशबती और बीपीएम टिकेंद्र हिरवानी को हटाने की मांग करते का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,जिला पंचायत व विधायक कोंडागांव से शिकायत की है।
Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|