कोंडागांव @ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं ने बीपीएम और पीआरपी पर गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हटाने की मांग की है।आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं का दावा है की पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें चाय नाश्ते तक नहीं दिया जाता और फर्जी हस्ताक्षर करवा के पूरी राशि निकाली जाती है।
बीते दिनों में संकुल ऑपरेटर को निकाल कर पीआरपी नरेशबती (लंजोड़ा) ने अपने बहन का चयन की है। फ़रसगांव ब्लॉक अंतर्गत आजीविका मिशन से जुड़ी हम सभी महिलाएं मामले की जांच कर पीआरपी नरेशबती और बीपीएम टिकेंद्र हिरवानी को हटाने की मांग करते का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,जिला पंचायत व विधायक कोंडागांव से शिकायत की है।
Nbcindia24
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा