धमतरी @ जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है धमतरी जिले के कुरूद के इंदौर चौक में रहने वाले सैय्यद अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफ खातून को तीन बर तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया,दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
इस शादी से उनके तीन बेटियां है, वहीं अशरफ अली ने अपनी ही सगी साली से शादी कर ली और पत्नी आरिफ को प्रताड़ित करने लगा,पीड़िता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकी देना शुरू कर दिया,पति की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।बता दें भारत में ट्रिपल तलाक कानूनन प्रतिबंधित है।पीड़िता के शिकायत के अनुसार पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
Nbcindia24
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
बड़ी खबर CG: पैलेट प्लांट में हादसा, एक मजदुर की मौत के बाद प्लांट में बवाल, पुलिस और सीआईएसएफ ने सम्हाला मोर्चा