धमतरी @ जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है धमतरी जिले के कुरूद के इंदौर चौक में रहने वाले सैय्यद अशरफ अली ने अपनी पत्नी आरिफ खातून को तीन बर तलाक कहकर रिश्ता खत्म कर दिया,दोनों की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
इस शादी से उनके तीन बेटियां है, वहीं अशरफ अली ने अपनी ही सगी साली से शादी कर ली और पत्नी आरिफ को प्रताड़ित करने लगा,पीड़िता ने बताया कि तलाक देने के बाद जब उसने समाज में बैठक बुलाकर न्याय की मांग को तो अशरफ ने धमकी देना शुरू कर दिया,पति की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने कुरूद और धमतरी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।बता दें भारत में ट्रिपल तलाक कानूनन प्रतिबंधित है।पीड़िता के शिकायत के अनुसार पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
Nbcindia24

