दन्तेवाड़ा @ कटेकल्याण में स्थानीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एमसीपी कार्यवाही दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन CG18 R 1097 का चालक अपने स्कॉर्पियो वाहन में समान भरकर कटेकल्याण की ओर ले जा रहा था. जिसे रुकवाकर चेक करने पर स्कॉर्पियो वाहन के अंदर 07 बंडल में साड़ी अन्य कपड़े मिले जिसकी सूचना तत्काल एफएसटी टीम कटेकल्याण को दी गई।
जिनके द्वारा स्कॉर्पियो वाहन व उसके अंदर रखे साड़ी एवं अन्य कपड़ों को मौके पर बरामद कर जप्त किया गया। जो आसन्न स्थानीय पंचायत चुनाव, जनपद एवं जिला पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने एवं प्रलोभित करने के उद्देश्य से लाना पाया गया,जो BNS की धारा 173 का अपराध घटित करना पाया गया। मामला असंज्ञेय एवं दंडनीय अपराध होने से माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा से अनुमति प्राप्त कर आरोपी वाहन चालक ईश्वर कुमार ठाकुर निवासी दंतेवाड़ा के विरुद्ध इस्तगासा पेश किया जाता है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरीक्षक अर्जुन पटेल, सउनि पूनम साय धुर्वा, प्रधान आर. पी मलैया,आर. मंटु बेरीहा,सत्यवान राही , म.आर. सुमन कोर्राम शामिल थे।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।