सुचंद्रा ने हासिल की पीएचडी की उपाधि, परिजनों में हर्ष का माहौल

फरसगांव @ ग्राम बोरगांव के निवासी शिक्षक स्व. सुशांत सज्जल व प्रधान अध्यापिका प्रभा सज्जल की पुत्रवधू श्रीमती सुचंद्रा सज्जल ने एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम से पीएचडी की उपाधि हासिल कर अपने गांव, समाज व जिले का नाम रोशन किया है।

सुचंद्रा को गुरु गोविंद सिंह ट्राई सेंटेनरी विश्वविद्यालय गुरुग्राम द्वारा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोध एसजीटी कॉलेज गुरुग्राम की प्रो. डॉ. मनिषा खंडैत के निर्देशन में पूरा किया। उनका शोध विषय मेडिकल मइक्रोबायोलॉजी के तहत् मानव आंत में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीव रहा है।

सुचंद्रा के पति सौरव सज्जल ने बताया कि उसे बचपन से ही शिक्षा के प्रति काफी रूची थी। वह दिल्ली गुड़गांव में रहकर एसजीआरआर युनिवर्सिटी से एमएससी की डिग्री हासिल की और अभी वर्तमान में एसजीटी युनिवर्सिटी के छात्रों को पढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वह शिक्षिका के पद पर कार्यरत रहते हुए इसी विश्वविद्यालय से शोध का विषय मानव आंत में पाए जाने वाले सक्ष्म जीव में पीएचडी की उपाधि हासिल कर समाज व जिले का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि सुचंद्रा पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के बाद इसी विषय पर और शोध करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए वह पूरे लगन के साथ तैयारी कर रही है। साथ ही उसे पूर्ण विश्वास है कि उसे सफलता हासिल होगी। पीएचडी की उपाधि हासिल करने के बाद उनके परिजनों व समाज के लोगों में काफी खुशी है। साथ ही परिजनों व समाज के लोगों ने उसके सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Nbcindia24

You may have missed