गोबरा नवापारा नगर पालिका में भाजपा के युवा नेता सचिन सचदेव सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाले बने पार्षद 

गरियाबंद @ नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा से क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार और मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने वार्ड क्रमांक 17 से भाजपा युवा प्रत्याशी सचिन सचदेव पर भरोसा कर जीत हासिल करवाई ,भाजयुमो उपाध्यक्ष अंकित मेघवानी ने सचिन की जीत पर कहा कि, सचिन ने चुनाव में 748 मत हासिल किए, जो नगर के 21 पार्षदों में सबसे ज्यादा हैं, यह दर्शाता हैं, कि सचिन की वार्ड में कितनी लोकप्रियता थी।

वार्ड के लोग सचिन को पार्षद बनाने का पहले से ही मन बना चुके थे, और यह सब पिछले 5 सालों से सचिन की पार्टी और वार्ड में सक्रियता का परिणाम था, सचिन ने कांग्रेस प्रत्याशी को लगभग 480 मतों से पराजित किया है, यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वार्ड क्रमांक 17 के पूर्व कांग्रेस पार्षद ही पालिका अध्यक्ष बने थे, इसके अलावा सचिन को भितरघातियों का भी सामना करना पड़ा है, इन सबके बावजूद सचिन ने अपने व्यक्तित्व, दृढ़ता और युवा साथियों के सहयोग से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के सफलता हासिल की है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं, सचिन ने जीत के बाद मीडिया से कहा कि वार्ड का सर्वांगीण विकास कराना ही उनका पहला लक्ष्य है, वो अपने वार्ड में पार्षद नहीं एक सेवक बनकर वार्ड वासियों के लिए समर्पित रहेंगे।

Nbcindia24

You may have missed