गरियाबंद @ त्रिस्तरीय पंचायती राज्य के तहत ग्राम सरकार चुनने गरियाबंद जिले के लोगो मे भारी उत्साह दिखा रहे हैं, मतदान केंद्रों में लंबी कतारे नजर आ रही है, आज मैनपुर एवं गरियाबंद विकासखंड में मतदान जारी है , एक-एक व्यक्ति चार-चार वोट बैलट पेपर के माध्यम से डाल रहा है, जिसमें पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु मतदान है, स्थानीय चुनाव होने के चलते लोग इसमें खास उत्साह दिखा रहे हैं।
खास बात यह है, कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की कतारे लंबी होने की तस्वीरें सामने आ रही है, प्रथम 6 घंटे में 48.91 % से अधिक मतदान हो चुका है, गरियाबंद में 57 %तथा मैनपुर में 43.35% रहा 3:00 बजे के आंकड़ा आने के बाद जिन मतदान केदो में भीड़ अधिक होने के चलते 100 मीटर के दायरे में लोग पहुंचेंगे उन्हें पर्ची देकर मतदान का अधिकार दिया जाएगा।
लोगों का कहना है, कि पंचायत चुनाव में मतदाता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं जैसे मुद्दों पर प्रतिनिधि चुनते है, इन सब के बीच एक रोचक तस्वीर मालगांव से सामने आई जहां शादी से पहले एक दुल्हन मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची और अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाया, दुल्हन बनी कु.मेनका नेताम बारात पहुंचने से पहले अपना मतदान कर कर्तव्य निभाया और लोकतंत्र को सशक्त बनाने दूसरों को भी प्रेरित किया, और संदेश दिया, कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट जरूरी हैं।
जिले के गरियाबंद विकासखंड के 62 और मैनपुर के 74 ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज वोटिंग है, जिसके लिए क्रमशः 141 और 186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां गरियाबंद विकासखंड में 64632 और मैनपुर विकासखंड 94000 मतदाता आज मतदान कर रहे हैं।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास