सुकमा @ जिले के अति नक्सली प्रभावित क्षेत्र मुर्कराजकोण्डा एफओबी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसके तहत सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के कमाण्डेंट रतिकान्त बेहेरा के निर्देशन में भव्य कार्यक्रम को आयोजित किया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर के तहत दुलेड़ गॉव के विभिन्न पारा जैसे पटेलपारा, पोकरीपारा, यादवपारा, बंजमपारा, मुरियापारा के लगभग 500 ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को घरेलू व रोजमर्रा जीवन में उपयोग के सामान जैसे साइकिल, टीवी, कम्बल, वाटर टैंक, सोलर लालटेन, फावड़ा, गैती, भगोना, पतीला, डेकचा, स्टील थाली, ग्लास, धोती, लूंगी, गमछा, चप्पल, बच्चो के स्कूलबैग, स्कूल ड्रेस, नोटबुक, ड्राइंगबुक, पेंसिल, जियोमेट्रीक बॉक्स, सार्पनर, इरेजर इत्यादि के अलावा खेलकुद के सामान जैसे क्रिकेट किट, वॉलीबॉल किट तथा फुटबॉल किट इत्यादि का भी वितरण किया गया।
सिविक एक्शन प्रोग्राम में मेड़िकल कैम्प भी लगाया गया। जिसमें वाहिनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज कुमार के द्वारा लगभग 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दवायें वितरित की गई। इस दौरान लगभग 500 ग्रामीणों को पौष्टिक भोजन भी कराया गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा परम्परागत गीत एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गया। कमाण्डेंट रति कान्त बेहेरा ने सभी ग्रामीणों का अभिवादन किया, उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कमाण्डेंट रति कान्त बेहेरा ने ग्रामीणों से अपील किया कि आप अपने बच्चों को शिक्षित बनाने का प्रयास करें। सीआरपीएफ आपके बच्चों शिक्षित करने में पूरा सहयोग करने को तैयार है। साथ ही सरकार द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न लाभकारी योजनायों का लाभ उठाने को भी बताया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़े व सरकार की एजेन्सियों को सहयोग करे।
यह कार्यक्रम बी एवं सी कम्पनियों के सहयोग से आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की है साथ ही साथ सीआरपीएफ का धन्यवाद भी किया कि हमारे दैनिक उपयोग की वस्तुएँ मुहैया कराने को लेकर सीआरपीएफ ने अभूतपुर्व कार्य किया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, महिलायें, लड़कियाँ, बड़े बुजुर्गों ने शिरकत किया।अन्त में कमाण्डेंट रतिकान्त बेहेरा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रामीणों को धन्यवाद दिया साथ ही साथ यह विश्वास भी दिलाया कि आगे भी आप लोंगों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगें।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम