खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में बिकने वाले बोतलबंद पानी की गुणवत्ता जांच के लिए नमूने

कोंडागांव @ जिला में ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ ही बोतलबंद पानी की खपत बढ़ जाती है, जिससे अमानक स्तर के पानी की बिक्री की आशंका रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में बिकने वाले बोतलबंद पानी की गुणवत्ता जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।

कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी.के. देवांगन ने जिले के प्रमुख विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान फरहान ट्रेडर्स, केशकाल से शुभ प्लस पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, कृष्णा ट्रेडर्स, कोण्डागांव से बिसलरी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, ललवानी एजेंसी, कोण्डागांव से शिवनाथ पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और महादेव साहा, कोण्डागांव से बैली पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नमूने लिए गए।

सभी नमूनों को जांच के लिए एफएसएसएआई अधिसूचित प्रयोगशाला भेजा गया है। यदि ये नमूने मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं, तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत संबंधित विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Nbcindia24

You may have missed