दंतेवाडा @ पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी मुन्ना भास्कर पिता पनकू भास्कर निवासी तेर्रमपारा कटेकल्याण जो माननीय न्यायालय के आदेश पर जिला जेल दंतेवाड़ा में सजा काट रहा था। आरोपी मुन्ना भास्कर अवकाश (पेरोल) पर आने पश्चात् फरार हो गया था।
माननीय न्यायालय से आरोपी का बेमियादी गिरफ्तारी वारंट जारी होने से पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस की टीम बेमियादी गिरफ्तारी वारंटी मुन्ना भास्कर का लगातार पता तलाश की जा रही थी जो 5 तारीख बुधवार को वारंटी मुन्ना भास्कर को बचेली सिम्पलेक्स नाला के पास बचेली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे 06 फरवरी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बेदन सोरी, आरक्षक डमरूधर कश्यप एवं हीरा रात्रे की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल