वनांचल क्षेत्र इन दिनों है काफी सुर्खियों में ,कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान,पढ़े पूरी खबर….

धमतरी @ जिले के अंतिम छोर वनांचल क्षेत्र टाइगर रिजर्व क्षेत्र ग्राम पंचायत करही में ग्राम वासियों ने एकता का मिशाल पेश किया है।बता दें ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत चुनाव को निर्विरोध किया है वही पूरा रिसगांव क्षेत्र सुर्खियों में है। ग्राम पटेल अजय कुमार मरकाम,गणेश मण्डावी ,हिम्मत सिग पटेल ने बताया की गांव का विकास गांव के जनप्रतिनिधि ही करेंगे,चुनाव होने के कारण आपसी प्रतिद्वन्द्वी हो जाते हैं जहां एक प्रतिनिधि की जीत होती है और बाकी बचे प्रतिद्वन्द्वी हार जाते है ऐसे मे हारे हुए प्रत्याशी के मन मे हार के चलते खिचतान और मतभेद की स्थिति निर्मित होती है।

चुनाव मे बेवजह के खर्च भी होते है जहां हम ग्रामवासियो का ही नुकसान होता है।ऐसे मे ग्राम पंचायत करही के आश्रित ग्राम जोरातराई,मासूलकोई, मांदागिरि,उजरावन व करही के ग्राम प्रमुखों के द्वारा बैठक आयोजित कर गांव को विकास की दिशा मे पहुचाने के लिए प्रतिनिधियो का चयन किया है।जहा ग्राम प्रमुखो के चुने हुए सदस्यो को पूर्ण सहमति से सरपंच उपसरपंच वार्ड पंच चुना गया है और पूरे पंचायत को निर्विरोध चुनाव प्रकिया मे शामिल किया गया आज पूरे पंचायत क्षेत्र के लिये गर्व की बात है जहा सरपंच बिरबल पदमाकर,उपसरपंच धनेश राम मरकाम वार्ड पंच सुकचंद मरकाम, अश्वनी नेताम,धनेश लाल मरकाम,आसलाल मरकाम,दिवस राम नेताम,निमेश्वरी पटेल,कलेन्द्री पदमाकर,मेहसीन बाई नेताम,अश्वनी नेताम,कमलेश्वरी पदमाकर,शत्रुघन सोरी जहा प्रमुख रूप से ग्रामीण भुवन मरकाम,कृष्णा कुजाम,मनीराम नेताम,अश्वनी नेताम,हेमलाल नेताम,अमित पदमाकर,नोहर सिग पदभाकर ,चैन सिग नेताम,खुरूदयाल पदमाकर,गोकुल राम नेताम,जयलाल सोरी ,चैनसिग,गणेश मरकाम,दयाराम पटेल ;दिवस नेताम,अजय मरकाम , पवन नेताम आदि सभी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed