Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

धमतरी @ नगरी तहसील के प्राथमिक शाला प्रेमनगर सिहावा में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सोशल मीडिया इफेक्ट के लिए अद्भुत मजेदार नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया शाला प्रांगण में बच्चों के द्वारा आनंद मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति आदिवासी नृत्य के साथ छत्तीसगढ़ी पकवान व्यंजन खिलौने सब्जी फल एवं बच्चों के द्वारा बनाए गए टी एल एम आदि का स्टाल लगाया गया जिसे ग्रामवासियों ने बहुत सराहा।

संस्था प्रमुख बी यदु ने कहा की इस प्रकार मेला मड़ाई के आयोजनों से मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों में गणितीय अवधारणाओं को समझने में आसानी होती है बच्चे लाभ हानि आय व्यय लेनदेन के बारे में जानपाते हैं।अपने आसपास के वातावरण अपनी संस्कृति एवं पर्यावरण से संबंधित जानकारी को समझने में आसानी होती है विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर एसएमसी अध्यक्ष राधिका यादव चंद्रिका प्रजापति,ग्रीनआर्मी अध्यक्ष कुलेश्वरी शांडिल्य,प्रभा ठाकुर,सुमन जयसिंधु,कुंजलता यादव,सीमा ध्रुव,नूतन,राधिका पटेल,पीला बाई,रोहिणी यादव,अनसूया टोमेश्वरी यादव,प्रमिला कश्यप,कांति,पल्लवी भांनकीबाई,दमयंती,अनूपा निषाद,दसरीबाई,सुरेंद्र यादव पुरुषोत्तम यादव,गिरीश,तोमेस पटेल,बलराम प्रजापति एवं अधिक संख्या में पालक व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed