टिकट नहीं मिलने से पूर्व पार्षद ने लिया निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला

कोंडागांव @ जिला के फरसगांव नगर पंचायत के अंतर्गत कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सरपंच रहे स्व.हरी कुंजाम एवं एक बार के नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र पूर्व पार्षद प्रहलाद कुंजाम ने निर्दलीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे है। सूत्रों के हव्वाले से जनका है की कांग्रेस से उगरेश चंद मरकाम को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनाये जाने से कुंजाम एवं उनके समर्थक नाराज चल रहे है उनका कहना है की पार्टी कार्यकर्ता का पर भरोसा ना करना ही बहुत बड़ी भूल कर रही है ।इसके पूर्व बीजेपी की सत्ता होने के कारण यहां विकास से नगर पंचायत कोसो दूर है

क्या कहना उम्मीदवार का :

पूर्व पार्षद का कहना है की अगर मैं अध्यक्ष बनता हु तो नगर पंचायत फरसगांव मे विकास की गंगा बहाने मे कोई कसर नही छोडूंगा ।अब देखना होगा पूर्व पार्षद को टिकट ना देना पार्टी को कितना को घातक सिद्ध होगा।

Nbcindia24

You may have missed